अशोक ठाकुर

निदेशक, नेफेड, भारत सरकार

प्रदेश प्रभारी, सर्व-प्रकोष्ठ एवं कार्यकारणी सदस्य, भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश

 

जीवन परिचय

पिता का नाम – श्री अमरजीत सिंह

जन्म तिथि – 21 दिसंबर 1967

जन्म स्थान – हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश

संघ प्रवेश – सन 1977-78 (मॉडल टाउन, दिल्ली)

देश में किसानों की सबसे प्रतिष्ठित सहकारी संस्था नेफेड अर्थात भारतीय राष्ट्रीय कृषि विपणन सहकारी संघ (मर्यादित) में भारत सरकार द्वारा नामित माननीय निदेशक हैं, जोकि किसानों एवं उपभोक्ताओं के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करती है और दोनों के हितों की रक्षा के लिए कार्यरत है। इसके अलावा आप नॉर्थ-एक्स सहकारी समिति (सीमित) के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं जिसको गरीब बस्तियों के लिए माइक्रो फाइनेंस के माध्यम से किए समाजोन्मुखी कार्यों के लिए देश-विदेश में प्रशंसित किया गया है।

शिक्षा : आपकी प्राथमिक शिक्षा वधानी, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश एवं एमसीडी स्कूल आजादपुर, दिल्ली, माध्यमिक शिक्षा शक्ति नगर न० 1 एवं उच्च शिक्षा हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं भारतीय वायुसेना से सम्पन्न हुई है।

सर्टिफिकेट कोर्स – गृह मंत्रालय, भारत सरकार से हिंदी एवं एनसीडीसी, भारत सरकार

खेल : राष्ट्रीय खेलों में दिल्ली का प्रतिनिधित्व एवं भारतीय वायुसेना खेलों में विजेता रहने का गौरव प्राप्त है।

व्यवसाय : वर्तमान में आप बतौर माइक्रो फाइनेंस (वित्त), सहकारीता एवं बैंकिंग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं।

राजनैतिक परिचय


भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए वर्तमान में प्रदेश प्रभारी, सर्व-प्रकोष्ठ एवं कार्यकारणी सदस्य, भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं तथा जून 2014 से भारतीय राष्ट्रीय कृषि विपणन सहकारी संघ में बतौर निदेशक पदस्थापित हैं और बतौर निदेशक अनेक उल्लेखनीय कार्य किये है। नेफेड को लगभग 2500 करोड़ से अधिक के घाटे से निकाल कर देश की एक प्रधान संस्था के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नेफेड ने 2017 में सभी घाटों को पूरा कर 120 करोड़ का लाभ अर्जित किया और लगातार लाभ अर्जित करते हुए पिछले वित्त वर्ष में 252 करोड़ का लाभ अर्जित किया है। आपके अथक प्रयासों से नेफेड एवं कृभको में दशकों के बाद चुनाव हुआ और आपका अधिकृत प्रत्याशी पुरे पैनल को हराकर विजयी हुआ

विभिन्न दायित्व


2024 से अभी तक : प्रदेश प्रभारी, सर्व-प्रकोष्ठ एवं कार्यकारणी सदस्य, भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश

2020-23 : प्रभारी – भारतीय जनता पार्टी, जिला बाहरी दिल्ली 

2018-20 : प्रदेश प्रभारी – किसान मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश 

2017-21 : राष्टीय समन्वयक – प० दीनदयाल महा-प्रशिक्षण अभियान में सहकारिता, किसान एवं युवा मोर्चा के लिए साहित्य निर्माण में बतौर समन्वयक काम किया 

2013-16 : राष्ट्रिय सह-संयोजक, सहकारिता प्रकोष्ठ

201113 : राष्ट्रिय सह-संयोजक, स्लम प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी

2009-12 : अध्यक्ष, सहकारिता प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश

1999-2008 : सहकार भारती में सदस्य, अखिल भारतीय संगठन समिति एवं प्रमुख, उत्तर क्षेत्र

1985-1999 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कार्यकर्ता एवं भारतीय वायुसेना में सेवा

चुनाव संबंधी अनुभव


आपको देशभर में चुनाव प्रभारी के रूप में काम करने का दीर्घ अनुभव प्राप्त है। सन 1993 से लगातार दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, हरियाणा एवं राजस्थान इत्यादि के अनेक चुनावों का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। इसके अलावा आप भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं वर्तमान में भारत सरकार के रक्षा मंत्री के गाजियाबाद महानगर एवं लखनऊ मध्य विधानसभा में बतौर प्रभारी, हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल जी के हमीरपुर विधानसभा एवं अन्य दो विधानसभा में चुनाव प्रभारी एवं वर्तमान सांसद एवं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान अजय भट्ट जी जैसे वरिष्ठ नेताओं के चुनाव प्रभारी रहने का भी गौरव प्राप्त है। गुजरात विधानसभा चुनावों में कच्छ जिला में चुनाव प्रभारी रहने का गौरव प्राप्त है। आप अनेक राजनैतिक एवं सामाजिक आन्दोलनों का हिस्सा रहे हैं और जनता की समस्याओं के लिए समय-समय पर धरना प्रदर्शन करते रहे हैं।

संघ प्रवेश एवं दायित्व


बाल्यकाल में सन 1977-78 को मॉडल टाउन, दिल्ली की डी-पार्क सायं साखा में संघ से जुड़ना हुआ | ओटीसी के अलावा अनेक बार विस्तारक योजना में दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र इत्यादि राज्यों में कार्यरत रहे हैं।

सहकार भारती :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती में 1999 में जुड़ना हुआ। जिला संगठन प्रमुख, विभाग संगठन प्रमुख, प्रान्त संगठन प्रमुख, दिल्ली एवं हरियाणा के संगठन प्रमुख एवं राष्ट्रीय संगठन समिति अर्थात कोर ग्रुप के सदस्य रहने का गौरव प्राप्त हुआ है।

सामाजिक जीवन


आपके द्वारा विश्व शांति हेतु दिये योगदान तथा झुग्गी बस्तियों में किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए यूनिवर्सल पीस फेडरेशन (संबंध युएनओ) ने शांति दूत की उपाधि से सम्मानित किया है। मजदूरों की सहायता एवं उत्थान के लिये “परिवर्तन जन कल्याण संस्था” द्वारा श्रमरत्न सम्मान एवं नेफेड के पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए टीवी 100 चैनल द्वारा लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। आपने एक सहकारी नेता के रूप में देश एवं विदेश में पहचान बनाई है और उत्तर भारत के सहकारिता आन्दोलन को नई दिशा देने का काम किया है | सहकारी क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आपका संघर्ष आज भी जारी है। आप अनेक सामाजिक संस्थाओं के मुख्य सरंक्षक, प्रेरक, ट्रस्टी एवं चेयरमैन हैं जैसे कि:- Optical Association of India (Regd.), Poultry Federation of India (Regd.), Delhi Engineer’s Association (Regd.), Navyug Jyotish Shikshan Sansthan (Regd.), Parivartan Jan kalyan Sanstha (Regd.), Himachal Sanyukt Kalyan Samiti (Regd.) के अलावा EPI Trust (Working on Epilepsy in India), World Without Suffering (Regd.), (Working for Animal Welfare), आर्य युवा केंद्र (पंजीकृत)। आपने लगभग 20 से अधिक सामाजिक एवं सहकारी संस्थाओं की स्थापना करने में अहम् भूमिका निभाई है और हजारों परिवारों को सामाजिक एवं आर्थिक शोषण से बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। महिलाओं एवं युवाओं के सशक्तिकरण के लिये सैंकड़ों कार्यक्रमों का आयोजन किया है और देश के लगभग पाँच राज्यों में निशुल्क लाइब्रेरी, निशुल्क आर्युवेदिक एवं एलोपैथिक चिकित्सा केंद्र, खेल कूद संवर्धन केंद्र, मजदूरों के जागरूकता अभियान एवं मिर्गी की बिमारी के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाये हैं।

आपने कृषि संस्थाओं, सहकारी संस्थाओं, क्षत्रिय संस्थाओं, भूतपूर्व सैनिक (वौइस् आफ एक्स सर्विसमैन सोसाइटी), आदिवासी संस्थाओं, विमुक्त जाति संघ, पर्वतीय संस्थाओं, कर्मचारी संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया। अनेक व्यावसायिक समूहों के लिए जनकल्याणकारी कार्य किया है। आपने अपने प्रयासों से मुर्गीपालन करने वाले 50 लाख किसानों की जीविका बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चश्मा उद्योग एवं व्यवसाय से जुड़ी अनेक जटिल समस्याओं के समाधान करने से लाखों व्यापरियों को सीधा लाभ हुआ। पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिये भी लगातार कार्यरत हैं। इसी प्रकार दरी निर्माण में लगे छोटे व्यवसायी एवं बुनकरों की समस्याओं के लिए काफी काम किया है। आपके द्वारा दलित, आदिवासियों एवं घरेलू कर्मचारियों के बीच काम करने का ही परिणाम है कि हजारों की संख्या में प्रमुख आदिवासी, दलित एवं अल्पसंख्यक नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है या भाजपा से जुड़ने की प्रक्रिया में हैं।

मीडिया: कृषि विशेषज्ञ एवं भाजपा नेता के रूप में राष्ट्रीय राजनीति, आर्थिक एवं कृषि से जुड़े मुद्दों पर वक्ता के रूप में लगभग सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय चैनलों जैसे कि राज्यसभा टीवी, एबीपी न्यूज़, आजतक, दूरदर्शन, आर 7, IBN 7 (न्यूज़ 18), सहारा समाचार, सुदर्शन चैनल, एनडीटीवी, सूर्य समाचार, एपीएन न्यूज़, न्यूज़ 24, जनतंत्र चैनल इत्यादि पर बहस में भाग लिया है तथा पार्टी एवं सरकार का पक्ष मजबूती से रखा है।

राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय उपलब्धियां: भारतीय जनता पार्टी और दिल्ली में आयोजित स्थानीय संस्थओं के कार्यक्रमों के अलावा देश और विदेश में आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कार्यक्रमों का विवरण निम्न प्रकार से है जिनमें बतौर मुख्य अतिथि/विशिष्ट अतिथि अथवा वक्ता जाना हुआ :-

 

  • Delegate- Representing India in International Cooperative Alliance 2022 held in Spain. 
  • Delegate- Represented India in Asia Pacific International Cooperative Alliance 2019 held in New Delhi.
  • Guest Speaker- Indo-Bangladesh Cotton Festival 2016 – Dhaka, Bangladesh
  • Guest Speaker- International Cotton Conference, India (Attended by 28 countries)
  • Guest Speaker- International Peace Seminar i.e. Asian Peace Conference 2014
  • Guest Speaker- South Asian Peace Initiative (SAPI), Kathmandu, Nepal
  • Guest Speaker- Seminar on Peace and Sustainable Development Program
  • (Organized by Lucknow, Kurukshetra and Shimla Universities in their respective
  • University)
  • Guest Speaker: Youth Parliament 2018 – MP & Delegates from BRICS countries
  • Chief Guest in Convocation & Award Ceremony 2021 & 2022 organized by International Peace University & Global Accreditation Council, Germany.
  • Special Chief Guest in Annual Function of Poultry Federation of India held in 2022 along with Hon’ble Shri Parshotam Ruppla ji, Union Minister for Animal Husbandry, Dairy and Fisheries.
  • Bihar State Conference on Role of Cooperative in Rural Development 2016
  • Cotton Grower Farmers Conference, Abohar, Punjab
  • Seminar on Labour Problems in India-Organized by PJC Sanstha, New Delhi
  • Urban Poverty and Urban Governance in India, New Delhi
  • Chief Guest in AGM 2018 & 2019, Gurugram, and Poultry Federation of India attended by more than 1000 poultry farmers and entrepreneurs.
  • Chief Guest in AGM 2018, Baroda, Gujarat, Optical Association of India
  • Chief Guest in Business Expo & Knowledge Day Function 2019, Hyderabad organized by different business groups jointly.
  • Special Guest in Annual Function 2019 held in Coimbatore, Tamilnadu. The Chief Guest was Hon’ble Minister for Animal Husbandry and Dairy.
  • Key Speaker, Seminar 2019 on Start-up organized by PHD Chamber of Commerce etc.
  • Special Guest and speaker in Cooperative Conference 2020 on Doubling Farmers Income, Patna, Bihar.
  • विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता:- “राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह” एवं अनेक राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन
  • Speaker, Haryana Pradesh Abhyas Varg 2018 (State Training Camp), Surajkund, Haryana
  • Interaction with farmers and visit of APMC’s in Haryana, Chandigarh, Punjab, Gujarat, Maharashtra, Karnataka, Rajasthan, Uttar Pradesh, Bihar, Delhi and many other states.
  • श्रमिकों के आन्दोलन का हिस्सा बने और “श्रमरत्न” से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ।
  • मुख्य अतिथि, अंतराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन 2018, राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मलेन 2017 & 2019 एवं दीक्षांत समारोह, नवयुग ज्योतिष शिक्षण संस्थान में रहने का गौरव प्राप्त हुआ

Start typing and press Enter to search

Shopping Cart